देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
बाबा मंदिर से श्रावणी मेले के दौरान एक माह में करोड़ों की हुई कमाई, 29 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अभी लगभग एक माह ही गुजरे हैं और इस दौरान जमकर धनवर्षा हो रही है. लगभग एक माह में सरकार को करोड़ों का राजस्व देवघर से प्राप्त हुआ है. अभी एक माह तक और श्रावणी मेला का आयोजन होगा. ऐसे में अभी और भी राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. इस संबंध में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला 2023 के संबंध में देवघर मीडिया सेंटर प्रांगण में उपायुक्त विशाल सागर ने मीडिया को एक माह के श्रावणी मेला का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 635 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,729 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी जिनमें एक महिला बटालियन के अलावा 50 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त है। आगे मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना की संख्या, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन हेतु 73 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 80 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 247 व नर्सों की संख्या 120 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 35, बाईक एम्बूलेंस 03 व ई-रिक्सा एम्बूलेंसों की संख्या 02 है।
इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2023 में दिनांक-04.07.2023 से अब तक कुल 29 लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 66,933 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-04.07.2023 से दिनांक-31.07.2023 तक बाबा मंदिर की कुल आय 3,08,35,805.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का सिक्का 06, चाँदी का सिक्का 02 ग्राम का 07, चाँदी 10 ग्राम का सिक्का 356 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 2,00,79,900.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 747 सीसीटी कैमरा व 04 ड्रॉन कैमरा कार्यरत है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला क्षेत्र में कुल 18 स्वास्थ्य केन्द्र में स्तनपान केन्द्र बनाये गये हैं एवं 23 केन्द्रों में सैनेट्री पेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-04.07.2023 से दिनांक-31.07.2023 तक कुल 99,668 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 68,714 पुरूष, 25,609 महिलाएँ एवं 5,345 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 1,23,42,675.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 04.07.2023 से 31.07.2023 तक 7,39,66,000.00 रूपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 14,555 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 10,000 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 186 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 04 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2023 से जुड़े 175 प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 40,02,066.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 835 शिकायतों का निष्पादन किया गया है। साथ ही नगर निगम द्वारा दिनांक-04.07.2023 से 31.07.2023 तक कुल 47,62,200.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र से 28,500 रूपये का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुगडुग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अस्थाई ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, 22 क्यूआरटी टीम, 35 पुलिस उपाधिक्षक 74 पुलिस नीरिक्षक, 756 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1078 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते 03 मोबाईल बरामद किये गये हैं एवं 05 पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है। साथ हीं कार्य में कोताही बरतने वाले 12 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 519 पुलिस के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 450 वाहनों से 1,15,600/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया है।
इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा श्रावण माह के शेष बचे 02 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।
इस दौरन प्रेसवार्ता में उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पवन कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, सहायक पुलिस निरीक्षक श्री श्याम एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।