युवा मुखिया अमित दुबे ने पंचायत के दो स्कूलों में अध्यनरत 246 छात्राओं के बीच किया स्कूली बैग का वितरण
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: पतील पंचायत के यूवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने पंचायत के दो स्कूलों में अध्ययन रत 246 छात्र छात्राओं के बीच किया स्कूली बैग का वितरण कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चोका एवं प्राथमिक विद्यालय बेलहथ में मुखिया अमित दुबे ने 246 बच्चों के बिच स्कूल बैग का वितरण किया इस दौरान विद्यालय पहुंचे मुखिया अमित कुमार दुबे ने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन का भी गहनता पूर्वक जांच पड़ताल किया
मुखिया अमित कुमार दुबे के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय चोका में अध्यनरत 150 बच्चे एवं प्राथमिक विद्यालय बेलहथ में कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक अध्यनरत 96 छात्र छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण किया और बच्चों से बात करते उन्होंने कहा कि तुम लोग मन लगाकर और अच्छे से पढ़ाई करो और अगर किसी भी प्रकार का स्कूल से संबंधित कोई भी समस्या हो या पढ़ाई के लिए किसी भी प्रकार की इंस्ट्रूमेंट की जरूरत हो तो मुझे बताओ मैं हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा हो और बच्चे अच्छे से पढ़कर अपने भविष्य सुधार सकें।