भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने मे अहम भूमिका निभा रहे हैं जनता सब देख रही है छात्र युवा विरोधी हेमंत सरकार के खिलाफ 7 अगस्त को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काला कानून बनाकर छात्रों युवाओं को रोजगार से दुर करना चाहती है लेकिन गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड के छात्र युवा अब जग चुके हैं ऐसा गलत कानून बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान ने कहा कि झामुमो जनविरोधी कार्य कर रही है आम जनता ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। गलत प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक ला कर हेमंत सरकार तानाशाही कर रही है प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जो विधेयक लाया गया है वह छात्रहित में नहीं है सरकार इस पर अविलंब रोक लगाए। भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि झामुमो सरकार छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर रही है छात्र युवा पीढ़ी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार द्वारा लाया गया प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक काला कानून पर हस्ताक्षर कर गढ़वा के जनमत का अपमान किए हैं जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश पासवान बिपिन तिवारी गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।