गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
लियो क्लब ऑफ गढ़वा ज्ञान गंगा के सदस्यों के द्वारा मेन रोड़ को हरा भरा बनने का बेड़ा उठाया है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए लियो के सदस्यों ने वृक्षा रोपण का कार्यकम किया जिसमे उन्होंने मेन रोड पर 2 वृक्ष लगाया।
इसके अलावा उन्होंने इन वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए जाली का भी प्रयोग किया जिससे इन वृक्षों को सुरक्षा मिले।
इस पर लियो अध्यक्ष तेजश्व अग्रवाल ने कहा कि शहर के मेन रोड को हरा भरा बनाना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए शहर के लोगो को ही आगे आना होगा और अपने अपने घर के आगे बस एक एक वृक्ष लगाना होगा। इसी से शहर हरा भरा हो जाएगा।
लियो दीपक कुमार ने कहा कि सावन के सुभ महीने मे हम लोगो ने यह काम किया है और बाकी गढ़वा वासियों से अनुरोध किया कि वह सब भी अपने आस पास वृक्ष रोपण करे और परियावरण को अच्छा बनाए।
लियो लोकेश कश्यप ने कहा वृक्षारोपण करने से गढ़वा शहर मे प्रदूषण तो कम होगा ही होगा साथ ही साथ अपना शहर खूबसूरत भी दिखेगा।
लियो अंकेश गुप्ता ने कहा कि हम लोगो को पूरा मेन रोड हरा भरा करना है इससे राहगीर को छाया मिलेगा और सड़क पे सिथिथ घरों मे धूल भी काम आएगा।
आज उपस्थित लायंस ग्रीन के ला आशुतोष अग्रवाल , ला संतोष अग्रवाल, ला हर्ष अग्रवाल, ला अमित कुमार, ला विनय कश्यप, लिओ मल्टीपल 322 के जीएलटी को -आर्डिनेटर अनुप ठाकुर, लियो अध्यक्ष तेजश्व अग्रवाल, लिओ सचिव मानस अग्रवाल,लिओ दीपक सोनी ,लिओ लोकेश कश्यप ,लिओ अंकेश गुप्ता ,आदि लोग उपस्थित थे ।