विशुनपुरा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर प्रमुख दीपा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन एवं झंडोत्तोलन का समय सारणी को लेकर चर्चा किया गया.
जिसमे प्रखंड कार्यलय विशुनपुरा में 8:00 बजे, विशुनपुरा थाना में 8:25 बजे, हाई स्कूल विशुनपुरा 8:45 बजे, विशुनपुरा अस्पताल 9:05 बजे, पिपरीकला प्लस टू एवं मध्य विद्यालय विशुनपुरा में 9:20 बजे झारखंड ग्रामीण बैंक 9:30 बजे, सभी पंचायत भवन एवं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 10:00 बजे, बीआरसी विशुनपुरा 10:15 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकटा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, 20 सूत्री शैलेंद्र प्रताप देव, बीपीओ सह जेई मनोज कुमार, प्रखंड पंचायती राज समन्वयक सुबोध कुमार नाजिर मुकुल कुमार, विशुनपुरा प्रमुख पति चंदन मेहता, विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, पिपरीकला मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पंकज सिंह, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी, सुरेन्द्र यादव, सिआरपी महेंद्र गुप्ता, एएसआई संजय कुमार सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्तिथ थे.