श्री श्री बड़मा जी का 130 वां शुभ जन्म दिन मनाया गया
श्री बंशीधर नगर-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा सोमवार की शाम सत्संग उपासना केन्द्र उर्जितपा के प्रांगण में श्री श्री बड़मा जी का 130 वां शुभ जन्म दिन मनाया गया इस अवसर पर सत्संगियों द्वारा विशेष सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि,बन्देपुरुषोतम ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके बाद सामुहिकरुप से सत्यानु शरण पाठ व नारी नीति पाठ किया गया सत्संग में इष्टचर्चा करते हुये अनिता माँ ने श्री श्री बड़मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे पतिव्रता व सभी जीवों पर स्नेह करनेवाली माँ थी वे हमेशा श्री श्री ठाकुर जी के बताये दिशा निर्देश का पालन करती थीं।श्री श्री ठाकुर जी द्वारा बताये गये नारी के आठ वैशिष्टयों का पालन करती थीं आठ विशिष्टियों में निष्ठा,धर्म,शुश्रुषा, सेवा,सहायता,संरक्षण, प्रेरणा और सुप्रजनन है उन्होंने इन वैशिष्टयों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि सभी नारियों में उक्त सभी वैशिष्ट्य होना चाहिये उन्होंने कहा कि अपने बचते हुये दूसरों को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है।उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर अच्छे कर्म करने के लिये ईश्वर द्वारा प्राप्त हुआ है मांसाहारी भोजन करने से मन शुद्ध नही होता है मन मे अच्छे विचार नही आते है माला देवी ने कहा कि श्री श्री बड़मा जी का जीवन सादगी का जीवन था.वे सभी जीवों के साथ साथ सभी प्रकार की वस्तुओं से भी प्रेम करती थी।ऋत्विक विजय नंदन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि श्री श्री बड़मा के जीवन आदर्श को सभी नारियों को पालन करना चाहिये उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत का पाठ व श्रवण कर तथा सभी निर्देशो का जीवन मे पालन करने से घर देवालय बन जाता है मन ईश्वरमुखी बन जाता है।उन्होंने कहा कि यदि नारी प्रत्येक दिन नारी नीति का पाठ करे तथा उसमें वर्णित गुणों पर चलें तो आज भी नारी अपने अच्छे कर्मों द्वारा पूजनीय हैं ऋत्विक धृतिसुन्दर लाल ने भी श्री श्री बड़मा जी के जीवन पथ पर चलने की अपील किया सत्संग के बाद आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।सत्संग में गोविंद दा,राजकुमार, अजय कुमार,संजय कुमार,शक्तिदास सिन्हा,भोला प्रसाद,राहुल दा,धृतदीप्त,छोटू वर्मा,प्रभा देवी,प्रमिला देवी,सतवंती देवी,निर्मला जायसवाल, काजल देवी,मंजुला सिन्हा,वृन्दा देवी,प्रीति सिन्हा,सुप्रिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में सत्संगी वृन्द उपस्थित थे।