मदरसा सज्जादीय में भव्य शिक्षक विदाई समारोह का आयोजन किया गया vidai

पांडू से विक्की कुमार की रिपोर्ट
मदरसा सज्जादीय में भव्य शिक्षक विदाई समारोह का आयोजन किया गया
झारखण्ड/पलामू :- पांडू प्रखण्ड अंतर्गत कजरू कलां के मदरसा सज्जादीय में शिक्षक विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन का संचालन मौलाना फैजान रजा ने किया।इस विदाई समारोह में शिक्षक डॉ. सैयद फैजुल होदा की  सम्मान के साथ विदाई की गई।बताते चलें कि डॉ.होदा एक ऐसे शिक्षक रहे हैं जिनकी नवनियुक्त से लेकर सेवानिवृत तक लगभग चालीस वर्षों तक इसी मदरसा में सेवा दिए हैं। इनके पढ़ाए गए सैकड़ों ऐसे विद्यार्थी हैं जो झारखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यो मे भी उच्चे पद पर कार्यरत हैं.इनके पढ़ाए गए विद्यार्थी में 50 शिक्षक ,एक इंस्पेक्टर ,25 रोजगार सेवक ,एक डीआरडीओ में,2 सेल में,10 इंजीनियर,5 सिपाही, के साथ साथ अन्य पद पर कार्यरत हैं।ये एक ऐसे शिक्षक  हैं जो शुरुआती दौर में लगभग बारह किलोमीटर पैदल चलकर कजरू कलां पढ़ाने आते थे . आज इनके द्वारा किए गए कर्मों का फल साफ देखने को मिला जहां विदाई समारोह में सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम के साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एव सामाजिक कार्यकर्ता एक मंच पर दिखे।
मौके पर जीप सदस्य प्रतिनिधि गोबिंद सिंह,पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुमन सिंह उर्फ सिंटू सिंह, विससूत्री अध्यक्ष सुनील पाण्डेय,मुखिया इसरार अहमद, बसपा प्रखण्ड प्रभारी शेर अहमद,नवाज अहमद ,पूर्व मुखिया जवाहर पासवान,भाजपा नेता सतीश पासवान, डॉ. नंदू प्रसाद यादव,भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, भावी विधायक प्रत्याशी नरेश सिंह,मास्टर याकूब,मास्टर खादिम रसूल,मौलाना सरफुल हक,के साथ साथ कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda