पुल निर्माण स्थल पर आगजनी व हमले की योजना बना रहे TSPC के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद tspc

लातेहार: मनिका में पुल निर्माण स्थल पर आगजनी व हमले की योजना बना रहे TSPC के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सोनू कुमार/मनिका

पिछले दिनों लेवी की मांग को लेकर पुल निर्माण कार्य बंद करने की दी थी धमकी 

लातेहार : जिले की मनिका थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक वीवो कंपनी का स्मार्टफोन और एक आईटेल कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी पुल निर्माण स्थल पर आगजनी व मारपीट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।गिरफ्तार उग्रवादियों में उपेंद्र यादव उर्फ नवीन जी पिता राधेश्याम यादव (मनिका, भदईबथान, लातेहार) व अनिल यादव उर्फ छठु यादव पिता स्वर्गीय कृष्णा यादव (पुरुषोत्तमपुर, पांकी, पलामू) शामिल हैं।रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बरवाडीह के एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के पवनवा गांव और कोयलागड़ा टांड़ से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि 8 जुलाई को गश्ती के दौरान मनिका एसआई प्रदीप राय को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पननवा और कोयलागड़ा टांड़ के बीच बड़का टांड़ के पास झाड़ी में चार-पांच लोग छिपे हुए हैं। जिसके बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस जैसे ही पननवा कोयलागढ़ा पहुंची, पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी लोग भागने लगे। इस दौरान दो लोगों को जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी संगठन के हैं और इन लोगों ने स्वीकार किया है कि संवेदक कामेश्वर यादव के पुल निर्माण कार्य में इनके द्वारा लेवी की मांग की गयी थी। लेवी की रकम नहीं देने पर पुल निर्माण स्थल पर आगजनी करने और मजदूरों के साथ मारपीट करने की रणनीति बनायी जा रही थी।

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय व मनिका थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय व राजकुमार तिग्गा उपस्थित थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa