आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को अनुसूचित जाति एवंअनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जिला गढ़वा के तत्वावधान मे दिवंगत शिक्षक नेता एवंअनुसूचित जाति एवंअनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला संयुक्त सचीव सुर्यदेव राम के आकस्मिक निधन पर संघ के अध्यक्ष रघुराई राम के अध्यक्षता में अशोक विहार गढ़वा स्थित सूर्यदेव राम के आवास पर श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रंद्धांजलि सभा में 2 मिनट का शोक व्यक्त कर श्रंद्धांजलि अर्पित किया गया. विदित हो कि विगत 3 जुलाई 2023 को हृदय गति रुक जाने के कारण श्री सूर्य देव राम का देहांत हो गया था .श्री सुर्यदेव राम मध्य विद्यालय मदगड़ी में पदस्थापित थे.वे काफी जुझारू एवं संघर्षशील प्रवृत्ति के व्यक्ति थे .उनका देहांत हो जाने के से परिवार एवं समाज ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया, जो समाज के लिए अपूरणीय क्षति है .श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक नेता अशर्फी राम, बृजकिशोर राम, कमलेश पासवान, श्रवण राम, विनोद राम, राम भरत, राजदेव राम, बालगोविंंद भगत, जगरनाथ राम, ओम प्रकाश कुमार,अतेन्दर कुमार,मनु राम. विनोद पासवान, राजदेव राम, मनु राम 2, विनोद राम 2, रामनाथ राम, राजगृह वैठा, विनय राम,अधिवक्ता परशुराम, सहित अनेक लोग उपस्थित थे.श्रद्धांजलि सभा से पूर्व आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के उदासीनता पर रोष व्यक्त किया गया .शिक्षक सूर्यदेव राम ने कई बार अपनी बीमारी का हवाला देते हुए विभाग को आवेदन दिया था, कि हमारा तबादला या प्रतिनियुक्ति गढ़वा के आसपास कर दिया जाए ,लेकिन विभाग ने एक न सुनी.अस्वस्थ हालत में ही वे प्रतिदिन अपने विद्यालय जाया करते थे. संघ द्वारा शिक्षा विभाग को इस तरह के मामले में भविष्य मे संवेदनशीलता दिखाने तथा दिवंगत सूर्यदेव राम का कुल पावना सहित प्रावधान के अनुसार सभी तरह का लाभ मुहैया कराने का मांग किया गया.