कैच द रैंन अभियान कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. seminar

विशुनपुरा
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में सोमवार को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला में कैच द रैंन अभियान कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक शशिप्रकाश रमन मुख्य रूप से शामिल थे. 
इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को अभियान के तहत वर्षा की जल संचयन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. 

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है. और हमें जल को संचयन कर बचाना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ियों को दुष्परिणाम ना पहुंचे.
उन्होंने कहा कि वर्षा की जल को संचयन करना आवश्यक है. क्योंकि हमारे भूमंडल के अंदर सीमित मात्रा में पीने योग्य शुद्ध जल बचा हुआ है. यदी समय रहते पानी की बचत नही किया गया. तो आने वाले समय मे पानी के लिए घोर संकट उत्पन्न हो जायेगी. इस लिए जल का संचयन करना अति आवश्यक है. 
कार्यक्रम के दौरान लोगों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाते हुए आगामी 9 अगस्त से शुरू होने वाले मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा किया गया.
साथ ही स्कूल प्रांगण में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पांच वृक्ष नीम, लाल चंदन, कदम, कनाई, नारियल, का पौधा लगाया गया.
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विनीता कुमारी, रामजी यादव, चंद्रदेव सिंह, तुलसीदास, संतोष दास, रविंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिव्या कुमारी सिंह एवं गर्ल्स युवा क्लब के अध्यक्ष रूबी कुमारी सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi