पांडू से विक्की कुमार की रिपोर्ट
विस्थापित मुसहर परिवार के बच्चों के लिए खोला गया दिनदयाल पाठशाला
झारखण्ड /पलामू:- ग्राम मुरुमातु के विस्थापित मुसहर परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले के पांडू पुराना थाना भवन में रविवार के दिन खोला गया दीनदयाल पाठशाला ।इस पाठशाला का शुभारंभ भाजपा नेता श्री धर्मदेव सिंह यादव ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना एव वंदना के साथ की।
इस पाठशाला में मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सुजीत कुमार (स्नातक)को मानदेय पर नियुक्त किया गया ,श्री यादव ने कहा देश का विकास तभी संभव है जब निचले स्तर पर रह रहे सभी लोग शिक्षित हैं .मुसहर परिवार के भी बच्चे पढ़ लिख कर समाज के मुख्यधारा से जुड़े . यह मेरा प्रयास है। मौके पर कजरू कलां पूर्व मुखिया जवाहर पासवान,भाजपा नेता सतीश पासवान,समाजसेवी अजय राम,अभय रंजन,अखिलेश पासवान, डॉ.नंदू प्रसाद यादव, सत्यनारायण सिंह, वीरेन्द्र पाल,बीरबल सिंह,विष्णुकांत गिरी, बिश्रामपुर पूर्व उपप्रमुख ज्ञानचंद राम,समाजसेवी विक्की कुमार , जितेन्द्र मुसहर , समेत कई लोग उपस्थित थे।