पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। police

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल थाना पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेराल ग्राम निवासी रामप्रवेश साहू पिता बंशीधर का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही रामप्रवेश के साथ हुई मारपीट करने की घटना में कांडी क्षेत्र के कसनप गांव के शासक पांडे 24 वर्ष पिता संजय पांडे मझिआव थाना क्षेत्र के करूई गांव के शासक सिंह 19 वर्ष पिता अजीत सिंह उर्फ लीला सिंह तथा विशांत शेखर उर्फ ऋषि सिंह 24 वर्ष पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नगवा दीपू आ मुहल्ला निवासी अशोक मेहरा उर्फ मिंटू उर्फ मंटू 26 वर्ष पिता संजय कुमार एवं स्टेशन रोड सोनपुरवा निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल कुमार जोशी 26 वर्ष पिता विनोद प्रसाद गोड़ तथा पिपरा कला निवासी पंकज बैठा उर्फ करण कुमार रजक 24 वर्ष पिता रामनाथ बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा थाना प्रभारी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम बहाली प्राथमिकता है

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa