मेराल प्रखंड परिसर सहित विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण का कार्य किया गया। paudha

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल प्रखंड परिसर सहित विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण का कार्य किया गया।
जल संरक्षण को लेकर ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत एवम हासनदाग सचिवालय में मुखिया श्रीमती फूलमती देवी मुखिया अजीज अंसारी ने वही लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहां की आज जल संकट से पूरे देश परेशान हैं इसका मुख्य कारण है पेड़ पौधों को नहीं बचाना पेड़ पौधा को अंधाधुन कटाई कर रहे हैं। जिससे पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ने के कारण जल स्रोत समाप्त हो रहा है। अगर हम सभी लोग संकल्प लेकर पांच पांच पौधा लगाएंगे तो हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा एवं जल संकट को दूर किया जा सकता है। वहीं पर मुख्य रूप से उपस्थित वीडियो प्रवेश कुमार साव ने कहा कि सुखाड़ जैसी संकट की स्थिति पेड़ पौधों को नहीं रहने के कारण उत्पन्न हो रही है अगर हम सभी संकल्प ले की हम सभी को कम से कम प्रत्येक साल पांच पांच पौधा लगाएं तो पर्यावरण शुद्ध होगा एवं समय पर बारिश होगी ओम सुखाड़ जैसी संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं देखना पड़ेगा जल संकट पूरे विश्व पर छाया हुआ है। मौके पर सीओ निकिता बाला बीपीओ फिरोज अंसारी राम लाल चौधरी बीडीसी प्रतिनिधि खुर्शीद आलम साबिर साथ साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa