विधायक ने किया कर्मा सरोवर और डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का उद्घाटन park

लातेहार: विधायक ने किया कर्मा सरोवर और डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का उद्घाटन
सोनू कुमार/लातेहार

लातेहार : विधायक बैद्यनाथ राम ने सोमवार को जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में कर्मा सरोवर एवं डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया।मौके पर विधायक ने कहा कि पुलिस लाइन की खूबसूरती काफी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि इसे सजाने में पुलिस विभाग ने काफी मेहनत की है। अब शहर के लोग कर्मा सरोवर और इको पार्क का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद सबों ने पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर कई फलदार व औषधीय पौधे भी लगाये गये।मौके पर आईजी पलामू राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त भोर सिंह यादव, डीएफओ रोशन कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, सीआरपीएफ 214 बटालियन कमांडेंट केडी जोशी, महुआडांड एसडीपीओ राजेश कुजूर, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, गारू थाना प्रभारी राजीव भगत, समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय, ललित पाठक, आशीष कुमार बाग, समशूल होदा, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा, राकेश दूबे, सच्चिदानंद प्रसाद समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda