विद्युत विभाग के मिस्त्री की पत्नी का हुआ निधन
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के सोनवर्षा ग्राम निवासी व विद्युत विभाग के मिस्त्री नईम अंसारी की पत्नी रेशमा बीबी (उम्र40 वर्ष)का निधन सोमवार की रात हो गया जानकारी के अनुसार रेशमा बीबी काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थी। रेशमा का इलाज मुंबई व वैलोर से चल रहा था इलाज और नियमित दवा के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और अंतत: उसकी मौत हो गई सोमवार की रात्रि में अचानक तबियत खराब हुआ,परिजन इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे की उनकी मौत हो गई मंगलवार को सोनवर्षा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान व समाजसेवी आमीन खान ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त किया।