अध्यक्ष पद शम्भूनाथ सौदागर व सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल nagar

अध्यक्ष पद शम्भूनाथ सौदागर व सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल ने  अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
श्री बंशीधर नगर-चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त हो गई।अध्यक्ष पद के लिये शम्भूनाथ सौदागर व सचिव पद के लिये गोपाल प्रसाद जायसवाल ने चुनाव पदाधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है चुनाव अधिकारियों के अनुसार नियमानुसार स्कूटनी सोमवार को होगा लेकिन अध्यक्ष व सचिव पद के लिये एक एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण दोनों पदों पर अध्यक्ष व सचिव का निर्विरोध चयन तय है मौके पर चुनाव पदाधिकारी तस्लीम खान,ओमप्रकाश चौबे,आनन्द अग्रवाल, विनोद कुमार,राजन कुमार,मनोज कुमार,अजय प्रसाद तथा पर्यवेक्षक धर्मचन्दलाल अग्रवाल उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa