मोहर्रम के जुलूस में ताजिया, लाठी,तलवार,भाला प्रदर्शन करने वाले को किया गया सम्मानित Nagar

मोहर्रम के जुलूस में ताजिया, लाठी,तलवार,भाला प्रदर्शन करने वाले को किया गया सम्मानित
श्री बंशीधर नगर:--मोहर्रम त्योहार के अवसर पर नगर उंटारी सूर्य मंदिर परिसर में कई प्रकार के लाठी,तलवार,भाला आदि का प्रदर्शन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नाइस टेलर के द्वारा सम्मानित किया गया। ताजिया में प्रथम स्थान बगईयाटांड़ अख्तर खान, दूसरा बिशुनपुर जाहिद हुसैन वही अखाड़ा में डुबाट निवासी सद्दाम हुसैन, खेलकूद प्रथम स्थान सोनबरसा निवासी महबूब आलम वही दूसरा स्थान नरही निवासी शाहिद रजा लाया।जुलूस बेहतर लाने वाले कमेटी सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान माउंट हीरा ऑर्गेनाइजेशन सदर सद्दाम हुसैन,द्वितीय स्थान मोहर्रम शहादत सदर आजाद आलम सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर  भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद, खान,नाइस टेलर प्रोपराइटर अबूताज शहंशाह के द्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को मोमेटो एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम त्योहार को मनाते हैं।
 मौके पर पूर्व सरपरस्त
 तस्लीम खान,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर मुराद खान,खजांची लालबाबू खान, सरपरस्त शमीम खान,झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी,ख़ुशदिल सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे,समाजसेवी आमीन खान,डॉ कुतबुद्दीन अंसारी, डॉ कैसर आलम,शोएब आलम, नरही सदर नसिर अंसारी,फुलटून खान,अजूबा खान,अयुब अंसारी,इम्तियाज अंसारी,तुफैल खान,बबलू खान, तौवाब खान,सलातीन खान,सुहैल आलम,सहित बडी संख्या में लोग शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa