संवाददाता।
मनातू: पलामू
समाजसेवी श्री रामदास साहू जी को मुहर्रम के मौके पर पदमा हुसैनी कमेटी ग्रुप के तरफ से पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
मुहर्रम का महीना मुसलमानों के लिए धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों महत्व से भरा हुआ है।यह कहना है पांकी विधानसभा के समाजसेवी श्री रामदास साहू का।श्री साहू शनिवार को मनातू में मुहर्रम के दौरान विभिन्न तजिये जूलूस के भ्रमण के क्रम में कहा कि न केवल यह महीना अल्लाह द्वारा पवित्र माना गया है,बल्कि यह इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है,जो मुसलमानों के मदीना में हिजरत (प्रवास) और 622 ईस्वी में पहले इस्लामी राज्य की स्थापना का प्रतीक है।श्री साहू का विभिन्न मुहर्रम कमेटी ने इस दौरान गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया।इस दौरान मौके पर समाजसेवी अनिल साहू भी मौजूद रहे वहीं कमेटी के द्वारा माला वा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया| वहीं श्री साहू के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। श्री साहू ने भी विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्यों का माल्यार्पण करते हुए कहा कि पलामू की संस्कृति व सभय्ता में भाईचारा क़ायम है और आज की पीढ़ी इसको लेकर आगे बढ़ रही है