साकेत मिश्र की रिपोर्ट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रखंड के कांडी, ढबरिया, नैनाबार, बत्तो, लमारी खुर्द, भिलमा, पखनाहा, सनपूरा, भुड़वा, कुरकूटा, तेलिया निजामत, पतिला, जमुआ, मरहटिया, चोका, सेतो सहित अन्य गांवों में मुहर्रम का त्योहार शांति पूर्ण तरीक़े से मनाया गया।सुबह में ताजिया व आलम का मिलन किया गया। इसके बाद सभी ने अपने-अपने कर्बला में पहलाम सम्पन्न किया।
वहीं जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के प्रांगण में मुहर्रम त्योहार के अवसर पर इस्लामिया कमिटी कांडी व सड़की के तत्वधान में एक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्व युवा समाजसेवी विकास दुबे थे। इस कार्यक्रम में तीन विभिन्न टीमों ने कई हैरतअंगेज खेल का करतब दिखाया, जिसमें उत्तर प्रदेश सहारनपुर के नमन तिवारी की टीम, बिहार अकोढी गोला की टीम व अधौरा-कांडी की टीम ने कई खतरनाक खेल दिखा कर दर्शकों की तालियां बटोरी।सहारनपुर के खिलाड़ी नमन तिवारी ने बीस की संख्या मे शीशे की बोतल को अपने सिर पर फोड़ कर वाह-वाही बटोरी। साथ ही उन्होंने साइकिल पर भी कई हैरत अंगेज खेल दिखाया। वहीं आकोढी गोला के खिलाड़ी डॉक्टर वाजिद अली, कलाम व मुज्जाहीद ने भी कई करतब दिखाए। उधर अधौरा टीम के टीम लीडर इसराइल अंसारी ने तलवार से सर पर व बाजू पर रखे ईंट को तोड़ कर तालियां बटोरी। जबकि उसी टीम के सलीम अंसारी ने अपने शरीर में 25 सुइयां चुभो कर करतब दिखाया। इस अवसर पर ट्रॉफी का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इसी प्रकार आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम का पर्व प्रत्येक वर्ष मनाएं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी के हैरत अंगेज करतबों से सभी हतप्रभ रह गए। कांडी पँचायत समिति सदस्या ममता देवी के सौजन्य से मुहर्रम कमिटी को ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया।
मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी पँचायत मुखिया विजय राम, पँचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, समाजसेवी पंकज कुमार सिंह, उप मुखिया दिलीप राम, एएसआई प्रबल महतो, सड़की इस्लामिया कमिटी के सदर सह युवा समाजसेवी बाबू खान, सदर वसीम खां, राम लखन प्रसाद, कृष्णा बारी, पाले खान, हातिम खलीफा, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान सहित काफी संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।