जिक्रे शोहदा ए कर्बला का समापन किया muharram

जिक्रे शोहदा ए कर्बला का समापन किया

शहीद होकर इस्लाम के सत्य की राह को बचा लिया:मौलाना इम्तियाज
श्री बंशीधर नगर:--प्रखंड क्षेत्र के नरही गांव में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा जिक्रे शोहदा ए कर्बला का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पेशे इमाम मो शाहिद रजा द्वारा 
 कुरान ए पाक की तिलावत पढ़कर किया गया।शहादत इमाम हुसैन,हजरत अली रहमतुल्लाह अलेह से जुड़े बयान सुनाया गया।
मौलाना इम्तियाज अहमद ने कहा कि  हजरत इमाम की अजमत तो को कम कर दिखाया जा रहा है लेकिन हक तो यही है इमाम हुसैन शहीद होकर भी लोगों के दिलों में हैं।इनके अजमतों को सलाम है हक एवं वातील की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद होना गवारा किया लेकिन यजीद के हाथों पर वैत होना गवारा नहीं किया। उन्होंने शहीद होकर इस्लाम के सत्य की राह को बचा लिया।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाई चारा व एकता का त्योहार हैं। अंत मे सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई। 
मौके पर मुखिया मनोज ठाकुर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर इम्तियाज छोटू,डॉ कुतबुद्दीन अंसारी,सदर नसीर अंसारी,फूल मोहम्मद अंसारी,गांधी,युनूस अंसारी,अयूब अंसारी,रोज मोहम्मद,इरफानआलम,अफरोज,मतलूब,
महबूब इसराइल अंसारी,मुन्ना,अंसार अली,सुभान,रमजान,शकील, शहजाद,वस्ताद,नौशाद,नजाम, जबर,अजीम,हाफिज सहित बडी संख्या में लोग नाम शामिल थे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa