सभी मोहरम कमेटी एवं ताजिया कमेटी कोकर रहे हैं सहयोग muharram

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा प्रखंड के अंतर्गत मोहर्रम पर्व को लेकर के गढ़वा रंका विधानसभा के प्रत्याशी  डॉक्टर एमएन खान के द्वारा हजरत इमाम हसन हुसैन के याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम  को लेकर के प्रखंड से लेकर पूरे विधानसभा में सभी मोहरम कमेटी एवं ताजिया कमेटी को सहयोग कर रहे हैं वही  मुहर्रम पर्व  लेकर के सभी कमेटियों से भी अपील कर रहे हैं की शांतिपूर्ण से इस पर्व को मनाया जाए वही एमएन खान ने बताया कि मुहर्रम पर्व से ही इस्लाम धर्म का नई शुरुआत होती है और  इसमें 10 दिनों का और रोजा भी लोगों के द्वारा रखा जाता है वही हमारे युवाओं लोग बड़े चढ़कर और जोश और खरोश के साथ लाठी डंडा और कई प्रकार के खेल खेलते हैं और एक से बढ़कर एक ताजिया भी बनाते हैं काफी उत्साह के साथ लोग मोर्हरम पर्व को मनाते हैं और इसमें हमारे हिंदू मुसलमान और सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं जिसके चलते और भी चार चांद लग जाता है और आज हमारे द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न ताजिया कमेटी के लोगों से मिला गया जिसमें आज नवादा भी आने का मौका मिला बहुत ही अच्छा लगा की नवादा का ताजिया कमेटी के लोग का भी जोश और खरोश के साथ ईश्वर ताजिया बना रहे हैं इनका मेहनत इस बार रंग भी लाएगा और किसी भी प्रकार का कोई  कमेटी को अगर किसी तरीके का दिक्कत होता है तो उस कमेटी को हर तरह का सहयोग मिलेगा वही नवादा के मोहर्रम हुसैन इंतजीमया कमेटी नवादा के तत्वधान में ताजिया का  लगातार 44 साल से अधिक से किया जा रहा है ताजिया का निर्माण किया जा रहा है और लगता भव्य तरीके से इस बार भी ताजिया बनाया जा रहा है और इस ताजिया को कमेटी के द्वारा ही निर्माण किया जा रहा है और पहले से और बेहतर बनाने के लिए कमेटी के सारे लोग दिन रात 24 घंटे काम कर रहे हैं और इसे पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए नवादा गांव की सारे लोग लगे रहते हैं इसे सभी युवा जोश खरोश के साथ लग रहते हैं
इस साल फिर से नवादा के लोग जोर सोर से लगे हुए हैं ताजिया को तयार करने में लगे रहते हैं वह इस मौके पर मरहूम जमाल अंसारी कुर्बान अंसारी कौसर अंसारी मुजम्मिल अंसारी मोजिब अंसारी शरीफ आलम गयासुदीन अंसारी सरफू अंसारी कलाम अंसारी इबरार अंसारी जाकिर अंसारी तसीमुल अंसारी तबारक अंसारी करते थे। और बहुत लोग अब भी करते हैं।
और बात करे तो इस साल का मुहर्रम इंतजामिया नौजवान कमिटी नवादा का सरपरस्ती कर रहे मजहर हुसैन अजहर अंसारी महफूज अंसारी कुतुबुद्दीन अंसारी और सदर मोहसिन अंसारी सेक्रेटरी मोहम्मद रजा खजांची मुंताजिर अंसारी अध्यक्ष अफरोज आलम और इस साल ताजिया का मिस्त्री यासीन अंसारी राहप्रस्त असगर अंसारी (टुनू)मेंबर सहयोगी में,वारिस अंसारी,फैजान रजा,साजिद अंसारी,अली रजा,फिरोज आलम,इलियास अंसारी,इरफान आलम, सोनू अंसारी,इकबाल अंसारी,मकसूद आलम,तौफीक अंसारी (वार्ड)एहतेशाम अंसारी,अरमान, दाऊद, सरवर, शहंशाह,सलीम,हसन,जुबैर,अहमद,नेयाजुदीन,मुस्तफा,इल्फाज अंसारी,मकबूल अंसारी, पिंटू, राजा,तौकीर, सहजाद,इमरान,सुहैल,मंजूर अंसारी,अफजल अंसारी

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa