गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा प्रखंड के अंतर्गत मोहर्रम पर्व को लेकर के गढ़वा रंका विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर एमएन खान के द्वारा हजरत इमाम हसन हुसैन के याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम को लेकर के प्रखंड से लेकर पूरे विधानसभा में सभी मोहरम कमेटी एवं ताजिया कमेटी को सहयोग कर रहे हैं वही मुहर्रम पर्व लेकर के सभी कमेटियों से भी अपील कर रहे हैं की शांतिपूर्ण से इस पर्व को मनाया जाए वही एमएन खान ने बताया कि मुहर्रम पर्व से ही इस्लाम धर्म का नई शुरुआत होती है और इसमें 10 दिनों का और रोजा भी लोगों के द्वारा रखा जाता है वही हमारे युवाओं लोग बड़े चढ़कर और जोश और खरोश के साथ लाठी डंडा और कई प्रकार के खेल खेलते हैं और एक से बढ़कर एक ताजिया भी बनाते हैं काफी उत्साह के साथ लोग मोर्हरम पर्व को मनाते हैं और इसमें हमारे हिंदू मुसलमान और सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं जिसके चलते और भी चार चांद लग जाता है और आज हमारे द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न ताजिया कमेटी के लोगों से मिला गया जिसमें आज नवादा भी आने का मौका मिला बहुत ही अच्छा लगा की नवादा का ताजिया कमेटी के लोग का भी जोश और खरोश के साथ ईश्वर ताजिया बना रहे हैं इनका मेहनत इस बार रंग भी लाएगा और किसी भी प्रकार का कोई कमेटी को अगर किसी तरीके का दिक्कत होता है तो उस कमेटी को हर तरह का सहयोग मिलेगा वही नवादा के मोहर्रम हुसैन इंतजीमया कमेटी नवादा के तत्वधान में ताजिया का लगातार 44 साल से अधिक से किया जा रहा है ताजिया का निर्माण किया जा रहा है और लगता भव्य तरीके से इस बार भी ताजिया बनाया जा रहा है और इस ताजिया को कमेटी के द्वारा ही निर्माण किया जा रहा है और पहले से और बेहतर बनाने के लिए कमेटी के सारे लोग दिन रात 24 घंटे काम कर रहे हैं और इसे पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए नवादा गांव की सारे लोग लगे रहते हैं इसे सभी युवा जोश खरोश के साथ लग रहते हैं
इस साल फिर से नवादा के लोग जोर सोर से लगे हुए हैं ताजिया को तयार करने में लगे रहते हैं वह इस मौके पर मरहूम जमाल अंसारी कुर्बान अंसारी कौसर अंसारी मुजम्मिल अंसारी मोजिब अंसारी शरीफ आलम गयासुदीन अंसारी सरफू अंसारी कलाम अंसारी इबरार अंसारी जाकिर अंसारी तसीमुल अंसारी तबारक अंसारी करते थे। और बहुत लोग अब भी करते हैं।
और बात करे तो इस साल का मुहर्रम इंतजामिया नौजवान कमिटी नवादा का सरपरस्ती कर रहे मजहर हुसैन अजहर अंसारी महफूज अंसारी कुतुबुद्दीन अंसारी और सदर मोहसिन अंसारी सेक्रेटरी मोहम्मद रजा खजांची मुंताजिर अंसारी अध्यक्ष अफरोज आलम और इस साल ताजिया का मिस्त्री यासीन अंसारी राहप्रस्त असगर अंसारी (टुनू)मेंबर सहयोगी में,वारिस अंसारी,फैजान रजा,साजिद अंसारी,अली रजा,फिरोज आलम,इलियास अंसारी,इरफान आलम, सोनू अंसारी,इकबाल अंसारी,मकसूद आलम,तौफीक अंसारी (वार्ड)एहतेशाम अंसारी,अरमान, दाऊद, सरवर, शहंशाह,सलीम,हसन,जुबैर,अहमद,नेयाजुदीन,मुस्तफा,इल्फाज अंसारी,मकबूल अंसारी, पिंटू, राजा,तौकीर, सहजाद,इमरान,सुहैल,मंजूर अंसारी,अफजल अंसारी