मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के अकील अंसारी सदर तथा सेक्रेटरी बने अनामुल हक अंसारी। mohrram

मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के अकील अंसारी सदर तथा सेक्रेटरी बने अनामुल हक अंसारी।
 गढ़वा। आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने झलूआ बड़ी मस्जिद के पास 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को बाद नमाज ईशा एक बैठक आयोजित की  गई, इस बैठक की अध्यक्षता जसमुद्दीन अंसारी ने की  बैठक में ग्राम झलुआ,छतरपुर, चिरौजिया तथा अरंगी के लोग मुख्य रूप से शामिल रहे,सभी के सर्वसम्मति से आगामी मोहर्रम के लिए कमिटी का गठन किया,जिसमे अकील अंसारी झलुआ को सदर,खजांची अय्यूब अंसारी नायब सदर खुर्शीद अंसारी,सेक्रेटरी अनामुल हक अंसारी छतरपुर तथा नायब सेक्रेटरी अब्दुल जब्बार अंसारी को नियुक्त किया गया साथ ही साथ सरपरस्त जसीमुद्दीन अंसारी तथा जेरे निगरानी मौलाना संजर साहब छतरपुर को बनाया गया।
इस मौके पर नव नियुक्त सदर अकील अंसारी ने बैठक में उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा की जिस उम्मीद से लोगो ने मुझे इस कार्य के लिए चुना मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ करूंगा साथ में सेक्रेक्ट्री अनामुल हक अंसारी ने कहा की गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखते हुए आपसी भाई चारे के साथ मोहर्रम के त्योहार को मनाया जाएगा इस मौके पर मेम्बरान  आकिब रजा,इरफान अंसारी, नवाब अली,गुलाम यासीन ,फैय्याज अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, इरशाद अंसारी, अब्दुल रशीद, उसमान अंसारी, गुलाम मुर्तजा अंसारी, रूस्तम अंसारी, एजाज अंसारी, इस्तेखार अंसारी, अफरोज आलम अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa