उंटारी रोड संवाददाता
पलामू ज़िले के बिश्रामपूर प्रखंड के गोदरमा कला गाँव में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व को लेकर ताजिया के रूप में केरला के बिमापल्ली मस्जिद का भव्य प्रारूप तैयार किया जा रहा है, कारीगर मुख़्तार अंसारी ने बताया की ताजिया निर्माण में लगभग 80 हजार की लागत का अनुमान है, मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने कहा की गोदरमा गाँव में पिछले काई वर्षों से ताजिया का निर्माण किया जाता है, उसी ताजियादारी के परंपरा को रखा गया है, ताजिया निर्माण में लगे ऐनुल अंसारी, साबिर अंसारी, नसीम अंसारी, ने बताया की हमलोग लगभग 20 दिनों से कार्य कर रहे है, जड़ीदार सैमुद्दीन अंसारी ने बताया की मुहर्रम के अवसर पर आयोजित ताजियादारी को सफल बनाने में कमिटी के सभी सदस्य और ग्रामीणों का सहयोग मिलता है, दस मुहर्रम को रात्रि में ताजिया निकाला जायेगा।