अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मंत्री ने दिया सहयोग राशि mantri

जनता के हर सुख दुख में हम साथ खड़े हैं : मंत्री मिथिलेश

अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मंत्री ने दिया सहयोग राशि
फोटो -सहयोग राशि देते मंत्री मिथिलेश ठाकुर

गढ़वा। शहर के चौधराना बाजार एवं गढ़देवी मोड़ पर हुए अग्निकांड पीड़ितों को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सहयोग राशि प्रदान किया। मंत्री श्री ठाकुर ने गुरूवार को पीड़ित दुकानदारों से मिलकर सभी दुकानदारों को सहायता राशि का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया। 
        ज्ञात हो कि गत कुछ माह पूर्व चौधराना बाजार में हुई आगलगी की घटना में आठ सब्जी दुकान तथा गढ़देवी मोड़ पर ट्रांसफर्मर में आग लगने से चार दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गया था। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने सभी दुकानदारों को सहयोग राशि देने की घोषणा किया था। इसके तहत मंत्री श्री ठाकुर ने गुरूवार को उक्त सभी 12 दुकानदारों चौधराना बाजार के मोतीचंद महतो, अवधेश राम, उमा देवी, ओमप्रकाश प्रजापति, अवधेश कुमार महतो, रामशीष कुशवाहा, सोनू कुमार, मोनू महतो तथा गढ़देवी मोड़ स्थित दुकान के दुकानदार मो. अमिनुद्दीन खान, शर्मिला देवी, मोनू कुमार एवं प्रिंस केशरी को सहयोग राशि प्रदान किया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे जनता के हर सुख दुख में हमेशा उनके साथ हैं। किसी भी प्रकार से लोगां को कोई परेशानी न हो इसके लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। उन्हांने कहा कि आगलगी की घटना के बाद मिलने गये पीड़ित दुकानदारां से उन्होंने सहायता प्रदान करने का वादा किया था। वह आज पूरा किया गया। साथ ही मंत्री ने कहा कि हमेशा सब्जी बाजार में आगलगी की घटना होते रहती है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी को जांच करने का भी निर्देश दिया गया है।मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, विजय ठाकुर सहित काफी संख्या में दुकानदार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa