गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र के पाल नगर गांव में विधायक मद से दस लाख की लागत से पीसीसी सड़क बनाई जा रही है। उक्त सड़क मुख्य पथ से कोलझिकि पुल तक मानक गुणवत्ता को नजरअंदाज करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीण विश्वनाथ पाल, नंदकिशोर पाल, रामाधार पाल, जितेंद्र पाल, चंदन पाल, ने बताया कि पीसीसी सड़क ढलाई के दौरान संबंधित जेई अनुपस्थित रहते हैं। और अस्थल पर कार्य बिचौलियों के भरोसे कराया जा रहा है। सड़क की दोनों किनारे पर महज 4 से 5 इंच की ढलाई की जा रही है जबकि बीच में मिट्टी बिछाकर सिर्फ 1 से 2 इंच का ही ढलाई कीया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क का कार्य प्रारंभ होते ही घटिया सामग्री को देख ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया। वही ग्रामीणों ने बन रहे सड़क की जांच करने की मांग की है।