भरत शर्मा नेपूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर कथा प्रवचन श्रवण किया katha

भरत शर्मा ने
पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर कथा प्रवचन श्रवण किया
श्री बंशीधर नगर: विंध्य क्षेत्र अंतर्गत पाल्हे-जतपुरा गांव में पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के संकल्पित चातुर्मास्य व्रत स्थल पर मंगलवार  को ख्यातिलब्ध भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास अपनी टीम के साथ पहुंचे। भरत शर्मा ने
पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर कथा प्रवचन श्रवण किया। वे बुधवार की सुबह मंगला आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूज्य श्री जीयर स्वामी जी के दर्शन मात्र से अशीम ऊर्जा का संचार होता है एवं सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के पूर्व भी जब जब समय मिलेगा मैं स्वामी जी के दर्शन एवं आशीर्वाद के लिए आता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें 5 माह तक महान संत का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, उप सचिव कैप्टन सुनिल कुमार चौबे द्वारा भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर पं श्यामसुंदर दुबे, पं तारकेश्वर पांडेय, स्वागत समिति सदस्य राजू सिंह, मंटु चौबे, मीडिया सह प्रभारी राधे रमण चौबे, नरसिंह शुक्ला, प्रशांत चौबे, वृंद सेठ, रामानुज शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa