अकाल के संभावित खतरे को देखते हुए राज्यपाल के नाम बीडीओ सह सीओ को सौंपा त्राहिमाम पत्र kandi

कांडी के भाजपाइयों ने अकाल के संभावित खतरे को देखते हुए राज्यपाल के नाम बीडीओ सह सीओ को सौंपा त्राहिमाम पत्र 
फोटो: बीडीओ सह सीओ को त्राहिमाम पत्र सौंपते भाजपाई 

साकेत मिश्र की रिपोर्ट
कांडी: कांडी प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में अकाल की संभावित खतरे को देखते हुए कांडी मंडल के भाजपाइयों ने मंगालवार को कांडी बीडीओ सह सीईओ मनोज कुमार तिवारी को राज्यपाल के नाम त्राहिमाम पत्र सौंपा!  भाजपा किसान मोर्चा के गढवा जिलाध्यक्ष रामलला दूबे,कांडी मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,मंडल महामंत्री शशिरंजन दूबे, भाजपा नेता विनोद प्रसाद, निर्मल विश्वकर्मा व बृजेश यादव ने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी को राज्यपाल के नाम त्राहिमाम पत्र सौपते हुऐ कांडी प्रखण्ड सहित पूरे गढ़वा जिला को अविलंब जांच कराते हुए अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की है!
 पत्र में किसानों को सरकारी मदद देने, मजदूरों को मनरेगा के तहत सौ दिनों का काम देने तथा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की  मांग की गई!
 रामलाला दुबे ने कहा कि झारखण्ड सरकार लगातर किसानों के साथ मजाक कर रही है!
 जिला के किसान लगातर तीन वर्षो से 
आकाल जैसी विपदा से जूझ रहे हैं! 
इस वर्ष भी भीषण आकाल के संकेत मिल रहे हैं!
 श्री दुबे ने कहा कि  छोटे किसानों  का कृषि लोन माफ करने के साथ साथ उन्हें नया कृषि लोन दिया जाए, उनके बिजली बिल को माफ करते हुऐ खेतों तक बिजली कनेक्शन व खेतों में ओपन बोर किया जाए ताकि वे भदई फसल की बोवाई कर सकें! साथ ही क्षेत्र के मजदूरों को मनरेगा के तहत 100 दिनो का काम उपलब्ध कराया जाए जिससे उनका जियोकोपार्जन हो सके!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa