कांडी में सुखाड़ की स्थिति देखते हुए मनरेगा मजदूरों ने सरकार से की काम व सम्मान जनक मजदूरी देने की मांग की
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी: कांडी प्रखंड इस बार भी सुखाड़ की दहलीज पर खड़ा है!
जुलाई में बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में लगे बिचड़े सूख रहे हैं!
मंगलवार को कांडी पंचायत के दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने मिडिया के माध्यम से सरकार को त्राहिमाम सन्देश भेजा!
मनरेगा मजदूर नरेश राम, धर्मदेव राम, चन्दन बैठा,जयराम प्रसाद, सकुर अंसारी, दधिमल मेहता, विनय पासवान, विनोद मेहता, उदल राम व अरविन्द पाल सहित दर्जनों मजदूरों ने कहा कि बारिश नहीं होने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है!
इधर मनरेगा में मजदूरी कम होने की वजह से लोगों को जीविकोपार्जन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है!
मनरेगा मजदूर नरेश राम ने कहा कि इस अकाल की स्थिति में मजदूरों को 100 दिनों का काम के साथ-साथ सम्मान जनक मजदूरी मिलनी चाहिए! वहीं मजदूर धर्मदेव रजवार ने कहा कि कम मजदूरी में परिवार का भरण-पोषण करना काफी मुश्किल है!
इस अकाल की स्थिति में घर परिवार चलाने के लिए लगातार काम मिलने के साथ साथ 255 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए करने की मांग की!
कांडी पंचायत में बिजली सब स्टेशन के सामने मनरेगा से की जा रही मेड़बंदी में बीपीओ कमलेश राम,मुखिया विजय राम व रोजगार सेवक भिखारी राम भी मौजूद थे!