लातेहार: माओवादी घटना के बाद दौना गांव पहुंचे IG और SP, ग्रामीणों से की बातचीत, दिया आश्वासन
सोनू कुमार/लातेहार
नक्सलियों का खात्मा निश्चित, लड़ाई अंतिम पड़ाव पर : आईजी
लातेहार : जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार की रात नक्सलियों द्वारा देव कुमार प्रजापति की हत्या और ग्रामीणों की पिटायी के बाद शुक्रवार को आईजी राजकुमार लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन दौना गांव पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत की और घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।इस दौरान आईजी राजकुमार लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि नक्सलियों ने बेहद दर्दनाक और अमानवीय व्यवहार किया है। नक्सलियों के खात्मे और जनता की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास जारी है। दुख की इस घड़ी में परिजनों को आश्वासन दिया गया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा उन्हें मुहैया करायी जायेगी। साथ ही मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।
इस दौरान आईजी और एसपी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया और कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, अब नक्सलियों से लड़ाई अंतिम चरण में है और उनका अंत भी तय है, उन्होंने ग्रामीणों से भी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा, किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा संवाद स्थापित करने की बात कही।
मौके पर महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर, थाना प्रभारी नेतरहाट बंधन भगत, थाना प्रभारी महुआडांड़ आशुतोष यादव, रंजीत कुमार यादव थाना प्रभारी बारेसांढ़, थाना प्रभारी गारू समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।