गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
लायंस क्लब द्वारा अस्पताल परिसर में किया गया पौधारोपण
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के नए सत्र 2023-24 के प्रथम दिन शनिवार को लायन अध्यक्ष कंचन साहू की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया,इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष कंचन साहू ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ ऑसम द्वारा एक जुलाई से विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,उक्त कार्यक्रम के तहत पौधारोपण,जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट सहित अन्य समाग्री का वितरण किया जाएगा
उधर डॉक्टर्स डे के मौक़े पर डॉ दिवाकर,नंद किशोर रजक,ज्वाला प्रसाद सिंह,रामविनोद सिंह,निशांत सिंह,अमित कुमार,वीरेंद्र राम,शमशेर सिंह,विजय भारती,नीतू सिंह, निकहत परवीन,टी पीयूष,स्नेहलता एवं अरशद अंसारी को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित करते हुए क्लब के पदाधिकारी राकेश कुमार पाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब द्वारा अभियान की शुरुआत करते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,इन सबके अलावे बेहतर कार्य करने वाले लोगों को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा,उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के अभियान के प्रथम दिन शनिवार को डाॅक्टर्स डे के अवसर पर पौधारोपण किया गया,उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अस्पताल परिसर में छायादार व फलादार पौधे लगाए गए हैं इस मौके पर पूर्व लायन जिलापाल डॉक्टर आर एन एस दिवाकर, डॉ नंदकिशोर रजक,डॉ ज्वाला प्रसाद,समाजसेवी राजीव चौबे, राजेश कुमार गुप्ता,ज्योति प्रकाश,सरोज सिंह,आशीष कुमार,पूनमचंद,संतोष कश्यप, अनिल सोनी,देवेंद्र गुप्ता,विश्वास शर्मा सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।