पूरन चंद जी को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा द्वारा उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया garhwa

छोटा नागपुर के गांधी कहे जाने वाले पूरन चंद जी को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा द्वारा उनके पुण्यतिथि पर याद  किया गया
पलामू की राजनीति को विशेष पहचान देने वाले पूरन चंद की आज 22वीं पुण्यतिथि है, देश के चंद गिने-चुने लोगों में से हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भी डालटनगंज की जेल में रातें गुजारीं और आपातकाल के खिलाफ जंग के दौरान भी। 'स्वतंत्रता सेनानी' भी थे और 'लोकतंत्र सेनानी भी।'
जेल को तो आपका 'दूसरा घर' ही कहा जाता था। 'एक नोट-एक वोट', 'पूरन पैदल-जनता पैदल' के नारे से लोगों के दिलों पर राज करने वाले समाजवादी नेता को सादर नमन।
 पुण्यतिथि के अवसर पर गढ़वा वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल के द्वारा महामंत्री उमेश कश्यप एवं सारे पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा टंडवा पूनमचंद चौक स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं उनके विचारों को याद किया गया।
मौके पर उपस्थित
दयाशंकर गुप्ता,दौलत सोनी, संतोष केसरी, विनोद जायसवाल, डॉ राकेश कुमार, मनीष गुप्ता, टिंकू गुप्ता, संजय केसरी, आकाश केसरी, शुभम केसरी,अजय लाल, दिनेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रुपेश गुप्ता, आकाश गुप्ता अन्य साथी उपस्थित थे!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa