सदर अस्पताल गढ़वा में आयोजित दिव्यांगता जांच कैम्प का उपायुक्त ने लिया जायजा।garhwa

 सदर अस्पताल गढ़वा में आयोजित दिव्यांगता जांच कैम्प का उपायुक्त ने लिया जायजा।
उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर 5 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक गढ़वा जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य प्रखंड में दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सदर अस्पताल गढ़वा में आयोजित दिव्यांगता जांच कैम्प का उपायुक्त ने स्वयं जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं चिकित्सकों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत करने से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए। दिव्यांगता जांच कैम्प निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दिव्यांग जनों से बातचीत किया एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन हेतु आश्वस्त किया। दिव्यांगता जांच कैंप विभिन्न तिथियों में रोस्टर अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ट्रामा सेंटर में आयोजित हो रहे है। 5 एवं 6 जुलाई को सदर अस्पताल गढ़वा में दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में 7 एवं 8 जुलाई, ट्रामा सेंटर नगर उंटारी में 10 एवं 11 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में 12 एवं 13 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में 14 एवं 15 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझिआंव में 17 एवं 18 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में 19 एवं 20 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडारिया में 21 एवं 22 जुलाई 2023 को दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर दो दिन आयोजित हो रहे इस कैम्प में पहले दिन दिव्यांग जनों का ऑनलाइन पंजीयन का कार्य किया जाएगा एवं दूसरे दिन दिव्यांग जनों का चिकित्सकों द्वारा जांच कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दिव्यांगता जांच कैम्प में मुख्य रूप से सिविल सर्जन गढ़वा, डॉ अनिल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत समेत अन्य संबंधित मौजूद रहे।*
उल्लेखनीय है कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों के लिए सभी सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की पहचान कर CHC स्तर पर दिव्यांगता कैंप आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र (UDID कार्ड) निर्गत होने के पश्चात उन्हें स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।*

*◆ PWD Act - 2016 के तहत दिव्यांगता की निम्न श्रेणियाँ हैं :-*
*1. लोकोमोटर डिसएबिलिटी (हाथ पैर में अस्थि संबंधी विकार)*
*2. विजुअल इंपेयरमेंट (दृष्टि बाधित)*
*3. लो विजन (कम दृष्टि )*
*4. हियरिंग इंपेयरमेंट (सुनने में परेशानी)*
*5. मश्क्युलर डिस्ट्रॉफी (मांसपेशीय दुर्विकार)*
*6. पार्किंसन डिजिज (भूलने संबंधी गंभीर समस्या)*
*7. इंटलेक्चुअल इंपेयरमेंट (बौद्धिक अक्षमता) 8. थैलेसीमिया (रक्त संबंधी बीमारी)*
*9. सिकल सेल डिजिज ( रक्त संबंधी बीमारी)*
*10. हीमोफिलिया (रक्त संबंधी बीमारी)*
*11. लेप्रोसी (कोढ़)*
*12. एसिड अटैक विक्टिम* 
*13. सेरेब्रल पाल्सी*
*14. डवार्फिज्म (बौनापन)*
*15. मेन्टल इलनेस (मानसिक रोग)*
*16. मल्टिपल स्केलेरोसिस*
*17. स्पेसिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी*
*18. स्पीच एंव लर्निंग डिसएबिलिटी (बोलने व सीखने संबंधी समस्या)*
*19. ऑटिज्म*
*20. क्रोनिक न्यूरोलोजिक कन्डिशन*
*21. मल्टीपल डिसएबिलिटी इन्क्लुडिंग डिफ, ब्लाइंडनेस

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa