उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, दिए आवश्यक निर्देश।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से विगत माह में चावल दिवस-15,16 जून तथा 25, 26 जून को वितरण किए गये खाद्यान की समीक्षा, निलंबित PDS दूकान की स्थिति (विस्तृत विवरणी), निलंबित PDS दूकान को दूसरे दूकान से संबद्ध करने की स्थिति दूरी सहित (विस्तृत विवरणी), जिले में पीवीटीजी परिवार को खाद्यान वितरण, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में खाद्यान वितरण, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, नये राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति, धान अधिप्राप्ति एवं लाभुकों को भुगतान की स्थिति, विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाएँ की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा बताया गया कि चावल दिवस के दिन 951 केंद्रों पर 6 लाख 43 हज़ार 702 चावल का वितरण किया गया एवं जुलाई माह में भी 15 एवं 17 तारीख को चावल दिवस का आयोजन कर खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। उपायुक्त ने विशेष मुहिम चलाकर चावल दिवस को लेकर लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिससे चावल दिवस के दिन शत प्रतिशत लाभुक खाद्यान्न का उठाव कर सके। उपायुक्त ने मुहिम के तहत शत प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।*
*उपायुक्त ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली डीलरों को अपने दुकान के बाहर दुकान संबंधित लाइसेंस की जानकारी एवं खाद्यान्न वितरण को लेकर समय सारणी की जानकारी संबंधित साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। किसी भी परिस्थिति में चावल दिवस के दिन दुकान को खुला रखने एवं शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने संबंधित निर्देश दिया। चावल दिवस के दिन जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने एवं लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री धोती साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने चावल दिवस के दिन लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरण का भी निर्देश दिया। चावल दिवस को लेकर आम जनों को जागरूक करने को लेकर सभी पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की सहभागिता भी सुनिश्चित करने को कहा गया। इस वर्ष पैक्स द्वारा जिले के 472 किसानों से किए गए धान अधिप्राप्ति की भी उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि क्रय किए गए धान की राशि का प्रथम क़िस्त की राशि का भुगतान शत प्रतिशत किसानों को कर दिया गया है एवं द्वितीय क़िस्त की राशि का भुगतान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जल्द द्वितीय क़िस्त की राशि का भुगतान शत-प्रतिशत किसानों के बीच करने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज महेश्वरम समेत जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।