विशुनपुरा
महुली पीपरदाहा बाकी नदी घाट किनारे एक मृत ब्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया.
जिसकी पहचान उत्तप्रदेश कोण निवासी संजय चन्द्रवँशी उम्र 35 वर्ष के रूप में किया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार कि दोपहर गाय चराने गए ग्रामीणों ने देखा कि बाकी नदी में एक मृत ब्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.
जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना एवम परिजनों को दिया. घटना की सूचना पाकर पहुची विशुनपुरा पुलिस मामले कि छानबीन में जुट गयी.
जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय चन्द्रवँशी अपने ससुराल महुली कला निवासी ससुर अशर्फी चन्द्रवँशी के घर रहता था. मृतक अपनी पत्नी एवम एक बच्चे के साथ रह कर ससुराल में ही खेती का कार्य करता था.
परिजनों ने बताया कि ससुर के कोई लड़का नही होने के कारण मृतक सुसराल में रह कर घर का पूरी जिम्मेवारी को सम्भलता था.
इधर मौत की खबर सुनकर घटना स्थल पर पहुची मृतक की पत्नी आरती देवी ने बताया कि इनके पत्ती संजय चन्द्रवँशी रविवार की सुबह अपने ससुराल महुली कला घर से गांव के ही बाकी नदी किनारे खेती करने गए थे. जिसके बाद देर शाम तक घर वापस नही आये. बताया कि रात होने पर आस आप के गांव एवम रिस्तेदारो में काफी खोज बिन किया. लेकिन कोई जानकारी नही मिला.
इस धटना को लेकर परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया था.