छापामारी पुलिस दल द्वारा परदेशी यादव एवं सीता राम चौधरी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया garhwa

विकास कुमार की रिपोर्ट 
रंका अनुमंडल अंतर्गत रंका, चिनियाँ रमकण्डा थाना क्षेत्र पी0एल0एफ0आई0 उग्रवादी
संगठन के नाम पर परदेशी यादव एवं उसके सहयोगियों द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य को बाधा पहुँचाने एवं
ठिकेदार, जन-प्रतिनिधि से हथियार का भय दिखाकर लेवी मांग कि असूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त संगठन में
शामिल परदेशी यादव सहित अन्य के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के निर्देशानुसार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा
रहा था। इसी क्रम में दिनांक 01.07.2023 को उक्त विशेष छापामारी दल द्वारा ग्राम सिंजो स्थित भौवराहा
जंगल के बीच प्रतिबंधित नक्सली संगठन (PLFI) के परदेशी यादव अपने हथियार बन्द दस्ता के साथ होने
की सूचना प्राप्त होने पर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम छापामारी टीम द्वारा परदेशी
यादव को चारों ओर से घेरते हुए आगे बढ़ने लगे। परदेशी यादव एवं उसकी सहयोगी सीता राम चौधरी तथा
कमलेश यादव की नजर पुलिस टीम पर पड़ते ही इधर-उधर भागने लगे। जिसे छापामारी दल द्वारा परदेशी
यादव एवं सीता राम चौधरी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया तथा कमलेश यादव रात्रि का फायदा
उठाकर भागने में सफल रहा। छापामारी टीम द्वारा परदेशी यादव एवं सीता राम चौधरी के पास से भरठुआ
बन्दुक राईफल, कट्टा तथा दोनों के निशान देही पर कैमोफ्लाईज वर्दी एवं अन्य नक्सली संगठन से संबंधित
समानों को बरामद किया गया।
1
परदेशी यादव एवं सीता राम चौधरी पूर्व में जे०जे०एम०पी० का सदस्य रह चुका है। जो गढ़वा
जेल से जमानत होने के बाद पुनः इसके द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशद फैलाते हुए चिनियाँ, रंका,
रमकण्डा, चैनपुर(पलामू) क्षेत्र विकास कार्य के ठिकेदार एवं स्थानिय लोगों से लेवी माँगना लेवी न देने पर
मरपीट करना एवं जान मारने की धमकी देना तथा आम लोगों के बीच दहशत इत्यादि फैलाने काम किया जा
रहा था। आज दिनांक 02.07.2023 को उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय अग्रसारित
किया जा रहा है। इनके विरुद्ध अपराधिक इतिहास रहा है।
बरामद समानों की विवरणी:-
प्रा० अभि० परदेशी यादव, पे0 वृक्ष यादव के पास से
1. एक 12 बोर का एक देशी लोहे व लकडी का बना भरठुआ राईफल
2. एक 12 बोर का लोडेड कट्टा,
3. VIVO ANDROID का दो मोबाईल,
4. एक काला रंग का पिठू बैंग
5. कैमौफ्लाईज वर्दी एक सेट
6.12 बोर का दो खोखा
7. काला प्लास्टिक 2 मीटर
8. काला गमछा एक
9. PLFI लिखा हुआ पर्चा तीन,
10. एक काला रंग का LED JYSUPER लिखा टॉर्च,
11. खाने पीने का सूखा राशन इत्यादि ।
सीता राम चौधरी पिता स्व वंशी चौधरी सा० - भिखही, थाना- डंडा, जिला- गढ़वा के पास
से-
1. एक 12 बोर का एक देशी लोहे व लकडी का बना भरठुआ राईफल
2. VIVO ANDROID मोबाईल
3. एक असमानी रंग का पिठू बैंग
4. एक कैमोफ्लाईज वर्दी सेट
5. एक जियो कंपनी का सिम
6. एक चेकदार फुल शर्ट
7. खाने पीने का सुखा राशन आदि ।
गिरफ्तार में अभियुक्तो का नाम व पता -
1. परदेशी यादव उर्फ प्रदीप यादव, पे0- वृक्ष यादव ग्राम करसो, थाना- चैनपुर, जिला- पलामू ।
2. सीता राम चौधरी पिता स्व वंशी चौधरी सा० भिखही थाना- डंडा, जिला- गढ़वा
.
गिरफ्तार अभियुक्त परदेशी यादव का अपराधिक इतिहास एवं संक्षिप्त ब्यौरा
1. रंका थाना कांड संख्या 68/2017 धारा 385/387भा0द0वि0, 25 (1-b)a / 26 Arms एवं
Act 17 CLA Act (TPC उग्रवादी संगठन के नाम ग्राम मानपुर पंचायत भवन निर्माण में
हथियार का भय दिखाकर लेवी मांगना)
2. रमकण्डा थाना कांड संख्या-33/2023 दिनांक 03.05.2023 धारा-385/387/34
भा0द0वि0, 25 (1-b)a/25 (6)/26/35 Arms Act एवं 17 CLA Act (JJMP उग्रवादी
संगठन के नाम ग्राम- बिराजपुर सड़क निर्माण ठिकेदार से हथियार का भय दिखाकर लेवी
मांगना)
3. चैनपुर थाना कांड संख्या 107/2023 दिनांक 08.05.2023 धारा- 385/387/34
भा0द0वि0 एवं 17 CLA Act (तत्कालीन करसो पंचायत के मुखिया को PLFI उग्रवादी
संगठन के नाम पर हथियार का भय दिखाकर लेवी मांगना)
4. रंका थाना कांड संख्या 84/2023 दिनांक-19.05.2023 धारा-392 भा0द0वि0 (ग्राम -
सिंजों में जल आपूर्ति निर्माण कार्य में जाकर बाधा डालना एवं हथियार का भय दिखाकर
लूट-पाट करना )
गिरफ्तार अभियुक्त सीता राम चौधरी का अपराधिक इतिहास एवं संक्षिप्त ब्यौरा-
1. रंका थाना कांड संख्या 89 /2017 दिनांक- 09.10.2017 धारा-385/387/506
भा0द0वि0 एवं 17 CLA Act ( ग्राम सिरोई कला में सड़क निर्माण विकास के कार्य में
प्रतिबंधित संगठन के नाम पर लेवी मांगना ।)
2. डंडा थाना कांड संख्या 27/17 दिनांक 06.10.2017 धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं
25 (1-b) a / 26 / 35 Arms Act |
5. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी-
1. श्री संतोष कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रंका ।
2. पु0अ0नि0 शंकर प्रसाद कुशवाहा, थाना प्रभारी, रंका।
3. पु०अ०नि० शिवलाल गुप्ता, थाना प्रभारी, रमकण्डा।
4. पु0अ0नि0 श्रवण कुमार, रंका थाना ।
5. पु0अ0नि0 बादल मुंडा, रंका थाना ।
रंका थाना एवं रमकण्डा थाना के सशस्त्र बल ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa