धूमधाम से मनाया गया सीएससी बाल विद्यालय का स्थापना दिवस diwas

धूमधाम से मनाया गया सीएससी बाल विद्यालय का स्थापना दिवस
विंढमगंज  थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में स्थित सीएससी बाल विद्यालय में सीएससी बाल विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे गुब्बारो  से सजाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा खेल, प्रतियोगिता आयोजित किया गया कार्यक्रम का आरंभ  ओम प्रकाश(प्रबंधक) एवं सुरेंद्रकुमार
(प्रधानाचार्या) , बेबी चेल्सी, मोना,मुस्कान(शिक्षिका)के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रच्च्वलित कर किया।स्कूल प्रांगण में केक काट कर छात्र-छात्राओं को बधाई दिया गया ।इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि  सीएससी बाल विद्यालय प्रोजेक्ट हेड विवेक कुमार सर के निर्देशानुसार स्थापना दिवस मनाया जा  रहा है
 ।6 जुलाई 2020 को सीएससी बाल विद्यालय प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी और एक अच्छे मुकाम पर स्थापित किया है तीन वर्षों से सीएससी  विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है। उन्होने कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है।स्थापना दिवस को सभी को बधाई दी। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षो में हमारा विद्यालय और भी उन्नति करेगा। हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होने अपने शिशु के प्रति विद्यालय से लगा रखे है।  इस  अवसर पर सोनु केशरी
,मोहीत,अभिषेक,डोना,आदि उपस्थित रहे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda