मौन सत्याग्रह में एकजुट हुए कांग्रेसी
सत्याग्रह में शामिल हुए पलामू के कई कांग्रेसी
बापू वाटिका रांची में आयोजित एक दिवसीय मोहन सत्याग्रह कार्यक्रम में पलामू जिला के कई कांग्रेसी शामिल हुए राष्ट्रीय महासचिव झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार बुधवार को सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 तक कांग्रेसी जमे रहे
इस अवसर पर पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे सच यह है कि ललित मोदी नीरव मोदी मेहुल भाई विजय माल्या जतिन मेहता
संधिगत रूप से विदेश पहुंच गए आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको तो आजाद कर दिया पर झूठ झूठ के चाले चल, एक राजनीतिक साजिश के तहत जन जन के नेता हम सभी के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी को कटघरे में खड़ा कर संसद से निलंबित करा दिया आगे बिट्टू पाठक ने कहा कि भाजपा के राज में पहले भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं और दूसरी तरफ मोदी की पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपित लोगों को भाजपा के स्वस्थ भारत अभियान के तहत वाशिंग मशीन में धो कर सत्ता हथियाने का खेल खेलती है
देश की जनता मोदी की भ्रष्टाचार पर दोहरी नीति जान चुकी है कांग्रेस पार्टी के कोई भी नेता हमारा कोई भी कार्यकर्ता इस राजनीतिक साजिश से नहीं डरता है कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के दिल में बसती है यह देश नफरत की राजनीतिक से नहीं मोहब्बत की राजनीति से चलेगा