बीएलओ पर्यवेक्षकों को बीएलओ एप संचालन सबंधी प्रशिक्षण दिया गया blo

बीएलओ पर्यवेक्षकों को बीएलओ एप संचालन सबंधी प्रशिक्षण दिया गया
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 180 से 209 तक के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को बीएलओ एप संचालन सबंधी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर मुखलाल उरांव ने प्रशिक्षण दिया।बीडीओ ने सभी बीएलओ कोअपने मोबाइल के माध्यम से मतदान केन्द्र में  उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओ को अपडेट करने तथा मतदाताओं के सत्यापन हेतु हाउस टू हाउस जाने का निर्देश दिया उन्होंने बीएलओ एप के माध्यम से सभी योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रपत्र 6 भरने का निर्देश दिया प्रशिक्षण में बीएलओ फूलकुमारी देवी,बबिता देवी,जीवनलता तिर्की,सुषमा देवी,रीना देवी,आशा देवी,रेखा देवी,नैना देवी,सरोज देवी,मीना देवी,सीमा देवी,आसमा खातून सहित सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa