विशुनपुरा
पूर्व विधायक सह बड़े राजा राज राजेन्द्र प्रताप देव से भूमि विवाद में ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी.
जिसके बाद उग्र सैकड़ो ग्रामीण पूर्व विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे.
यह घटना मंगलवार शाम लगभग 3 बजे की है.
जानकारी के अनुसार संध्या गांव के चालीसवाँ स्थित जमीन पर पूर्व विधायक के द्वारा खेत की जोताई की जारही थी. इसी बीच संजय ठाकुर रोक लगाने लगे. जोता हुआ जमीन पर दुबारा ट्रेक्टर चलते देख ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा होने लगीं.
वही पहुचे कुछ ग्रामीणों के साथ नोक झोंक होना सुरु हो गया.
इसी बीच दोनों पक्षो में निकझोक के साथ हल्की मारपीट हो गयी.
मारपीट की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकठा होने लगी.
ग्रामीणों को उग्र देख पूर्व विधायक को वहाँ से भागना पड़ा. जिसके बाद वह थाना पहुच गए.
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बड़े राजा से विशुनपुरा के कयी लोगो का जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आरहा है.
वही उग्र ग्रामीणों ने जमीन विवाद में हुई मारपीट के बिरोध में सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों ने विशुनपुरा मझिआंव मुख्य सड़क ब्लॉक मोड़ के पास बिरोध प्रदर्शन कर हंगामा करने लगे.
ग्रामीणों के घण्टो हंगामा के बाद विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुच गयी. मौके पर आये विशुनपुरा थाना पीएसआई निमिर हेस्सा ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस से मांग करते हुए पूर्व विधायक को सामने लाने की बात पर अड़े रहे. जिसके बाद स्थानीय थाना ग्रामीणों को मनाने पर घण्टो मस्कत करती रही. लेकिन ग्रामीणों के बीच बात नही बन पायी.
वही उग्र ग्रामीणों को देखते हुए बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने पहुच कर मामले की जानकारी लिया.
जिसके बाद मुख्य लोगो से वार्तालाभ करने पर बात बन गयी.
एसडीपीओ की ग्रामीणों के बीच घण्टो बात चलती रही.
इसी बीच बड़े राजा के छोटे भाई पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव थाना परिसर पहुच गए. और ग्रामीणों के बीच वार्तालाप होने लगी.
पूर्व विधायक अंनत प्रताप ने कहा कि जो लोग जमीन की खरीदारी किये है. उनके पास जो चुटका व कागजात है. उसे बंशीधर नगर एसडीओ एवम एसडीपीओ के समक्ष पेश करे. चुटका व कागजात के अनुसार जमीन दी जाएगी.
इसी बात पर ग्रामीणों ने बिरोध को समाप्त किया.