बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव की उपस्थिति में बकाया राशन वितरण करने का दिया निर्देश bdo

बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव की उपस्थिति में बकाया राशन वितरण करने का दिया निर्देश
श्री बंशीधर नगर- प्रखंड के सिंहपुर ग्राम के डीलर कामेश्वर गुप्ता पर ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने शनिवार को जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच किया जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों को सत्य पाया।ग्रामीणों ने  डीलर कामेश्वर गुप्ता पर  अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नही बाटने का आरोप लगाया था ग्रामीणों का यह भी आरोप था की राशन लेने जाने पर डीलर द्वारा मारपीट व केस करने की धमकी दिया जाता है ग्रामीणों के शिकायत के आलोक में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचकर गोदाम का जांच किया.गोदाम में राशन उपलब्ध नही था जुलाई माह का राशन गोदाम में रखा जा रहा था।जब कि बीडीओ द्वारा पूछताछ के दौरान डीलर कामेश्वर गुप्ता ने स्वीकार किया कि मई-जून माह का राशन कुछ ग्रामीणों को नही दिया गया है जब कि  दुकान में कोई भी राशन शेष नही था बीडीओ ने डीलर कामेश्वर गुप्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार को सभी ग्रामीणों को राशन मिल जाना चाहिये मौके पर उपस्थित ग्रामीण बार-बार डीलर को बदलने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से कर रहे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सोमवार को बकाया राशन बांटने के बाद डीलर पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सत्य पाया गया है।जांच में उपस्थित दर्ज़नो ग्रामीणों ने बताया है की मई- जून माह का अंगूठा लगवा कर भी डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया गया डीलर के अनुसार कुछ लोगों को राशन दिया गया है और कुछ लोगो का राशन बाकी हैं उनका राशन भी गोदाम में नहीं मिला डीलर को सोमवार को सभी ग्रामीणों का राशन मुखिया और पंचायत सेवक की उपस्थिति में बांटने का सख्त निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि डीलर कामेश्वर गुप्ता पर पहले से भी शिकायत था.डीलर कामेश्वर गुप्ता  के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई भी किया जायेगा।मौके पर सत्यनारायण पांडेय, रविंद्र पांडेय,विकास पांडेय, योगेंद्र योगेंद्र पांडेय, अंजनी पांडेय, वीरेंद्र बैठा, छोटेलाल बैठा, उपेंद्र पांडेय, धनंजय पांडेय,राजेंद्र पांडेय, अली हुसैन अंसारी, अभिषेक पांडेय, राजीव पांडेय,उषा कुँवर, भगवान मेहता,समसुद्दीन अंसारी,दुदुन राम, शांति देवी, बुधन बैठा, राजन पांडेय,अरविंद पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, विवेक पांडेय, अजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa