छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लाया थाने, कहा विधि संगत होगी कार्रवाई balu

डंडई से बिंदु कुमार कि रिपोर्ट 

डंडई में अंचलाधिकारी ने छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लाया थाने, कहा विधि संगत होगी कार्रवाई
शुक्रवार को छापेमारी कर अंचलाधिकारी चोना राम हेंब्रम ने डंडई अंबेडकर चौक के  रास्ते बालू ले जा रहें तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। तीनों ट्रैक्टर यूरिया नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर बालू लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में गोपनीय सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तीनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और थाना प्रभारी को संरक्षण में  दिया है। बालू लदा ट्रैक्टर जब्त को लेकर अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार यूरिया नदी घाट से 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद मुन्ना शाह व सकेंद्र मेहता  नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से यूरिया नदी से बालू का उठाव कर ले जाया जा रहा था। गोपनीय सूचना मिलने के छापेमारी की गई जिसमें अंबेडकर चौक के पास से बालू लदा तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना में संरक्षण के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना कर दी गई है वरीय पदाधिकारियों का जैसा आदेश होगा विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa