विशुनपुरा
बाकी नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर भंडारण करने के मामले में अंचलाधिकारी निधी रजवार ने फिर बड़ी कारवायी करते हुए 9 नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने विशुनपुरा थाना में जांच प्रतिवेदन देकर प्रखंड के पतिहारी व दर गांव में अवैध रूप से सैकड़ो ट्रेक्टर बालू भंडारन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जिसमे पतिहारी गांव के सुकरूदिन अंसारी, नेसार अंसारी, ज्याउल हक अंसारी, वही दर गांव के सीताराम बेदिया, मंजूर अंसारी, अकरम अंसारी, नजमुदिन अंसारी, गुलाम रजा तथा शौकत अंसारी का नाम शामिल है.
वही ग्राम पतिहारी के बाकी नदी किनारे जगह जगह भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण करने पर अज्ञात पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि अवैध बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवायी की जारही है.
मालूम हो कि जोगिराल एवम दर बाकी नदी से अवैध बालू उठाव कर बालू माफियाओ द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का भंडारण गांव में ही करने का मामला उजागर किया गया था.
जिसको लेकर अंचलाधिकारी ने अवैध बालू माफियाओ के विरुद्ध कड़ी कारवायी की है.
विदित हो कि बालू माफियाओ द्वारा बालू उठाव करने से बाकी नदी में जगह जगह कुआ का रूप ले लिया था. छठ घाट से भी बालू का उठाव कर लिया गया था. जिस कारण बाकी नदी नाला में तब्दील होते जारहा था.