गढ़वा के नीरज केसरी को बैडमिंटन के (अंडर-19 सिंगल एंड डबल )दोनों खिताब जीतने पर अंग वस्त्र एवं मोमेंटो,प्रशसतिपत्र देकर बधाई शुभकामनाएं दिए garhwa

दुमका में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कम सिलेक्शन ट्रायल ईस्ट जोन 2023 में गढ़वा के नीरज केसरी को बैडमिंटन के (अंडर-19 सिंगल एंड डबल )दोनों खिताब जीतने पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल के द्वारा नीरज केसरी के घर जाकर अंग वस्त्र एवं मोमेंटो,प्रशसतिपत्र देकर बधाई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए
   रविंद्र जायसवाल ने कहा  बहुत ही गर्व की बात है झारखंड का सबसे पिछड़ा जिला गढ़वा से सीमित संसाधन में नीरज केसरी ने खेल का प्रैक्टिस कर आज स्टेट में नंबर वन है और दोनों किताब इनके नाम है हम सभी वैश्य परिवारों के लिए गर्व की बात है!
 महामंत्री उमेश कश्यप ने कहा नीरज केसरी शुरू से ही बैडमिंटन खेल में इनका रुचि रहा है आज नीरज का  का सलेक्शन राष्ट्रीय टीम में हुआ है हम सभी माता रानी से विनती करेंगे की नीरज केसरी राष्ट्रीय स्तर खेल  में टॉप आवे गढ़वा के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है! नीरज केसरी 
 आज के युवा साथी उन्हें जिस क्षेत्र में मन लगे उस क्षेत्र में वह अवल रहें जिससे उनके माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन होगा!
 मौके पर उपस्थित
दयाशंकर गुप्ता,दौलत सोनी, संतोष केसरी, विनोद जायसवाल, डॉ राकेश कुमार, मनीष गुप्ता, टिंकू गुप्ता, संजय केसरी, आकाश केसरी, शुभम केसरी,अजय लाल, दिनेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रुपेश गुप्ता, आकाश गुप्ता अन्य साथी उपस्थित थे!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa