लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली जल नल योजना का भूमि पूजन किया. bhumi pujan

विशुनपुरा
जल नल मिशन के तहत प्रखंड में भाजपा के भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी दयानन्द भगत ने रविवार को लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली जल नल योजना का भूमि पूजन किया.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के सारंग, पिपरी कला एवम विशुनपुरा में भूमी पूजन किया गया.
इस कार्यक्रम के पूर्व दयानन्द भगत यादव ने पिपरी मध्य विद्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर भगत दयानन्द यादव ने कहा कि जल नल योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से प्रखंड के सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जल नल योजना केंद्र सरकार कि महत्वपूर्ण योजना है. हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है. इस मिशन के तहत प्रत्येक पंचायत में पाईप लाईन के माध्यम से हर घर को शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा. 
इस मौके पर विशुनपुरा मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अशोक पासवान, जीतेन्द्र दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, ललु ठाकुर, इंद्रजीत ठाकुर, ऊप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, भुनेश्वर राम, श्रवण चौरसिया, कुंदन चौरसिया, जितेंद्र यादव, सुमंत मेहता, चन्दन चंद्रवंशी, चिन्टू सिंह, जवाहर सिंह, मुकेश वियार, सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi