देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट
बैद्यनाथ मंदिर के खुले दानपत्र 14,38,942 रुपए के अलावा नेपाली रुपए ऑस्ट्रेलियन, अमेरिकन डॉलर भी मिले
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि श्रावणी मेला आरंभ होने के बाद आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 14,38,942 के अलावा नेपाली रुपया 725, ऑस्ट्रेलियन डॉलर 05, अमेरिकन डॉलर 11 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।