सी0आर0पी0एफ0 की 72वीं बटालियन ने दिनांक 27/07/2023 को5वां स्थापना दिवस मनाया, crpf

गढ़वा स्थित सी0आर0पी0एफ0 की 72वीं बटालियन ने दिनांक 27/07/2023 को
5वां स्थापना दिवस मनाया, इस दौरान वाहिनी के कमाण्डेंट सहित सभी अधिकारियों जवानों
ने बटालियन मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर इस महत्वपूर्ण दिवस की
शुरूआत की। मौके पर श्री नृपेनद्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट ने सीएआर०पी0एफ0 की वीर-गाथा
के संबंध में अधिकारी व जवानों को बताया तथा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए
वाहिनी कार्मिकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि
सी0आर0पी0एफ0 अपनी जिम्मेवारियों के साथ-साथ जन-सरोकार व संबंधित दायित्वों के
निर्वहन में हमेशा तत्पर रहता है जिसके वजह से आज हमरा बल भारत के सबसे बड़े
अर्द्धसैनिक बल के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय के अतिरिक्त
गढ़वा जिले के सूदुर ईलाकों में तैनात 772 बटालियन के विभिन्‍न कपनियों में आम
नागरिकों के साथ वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी जिम्मेवारियों के साथ-साथ जन-सरोकार व संबंधित दायित्वों को प्रदर्शित किया । इसके अतिरिक्त बटालियन के द्वारा
इस अवसर पर विभिन्‍न खेल स्पर्धाओं का भी अयोजन किया गया जिसका भरपूर आंनद
जवानों ने लिया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa