विधायक रामचंद्र सिंह ने आज क‌ई विकास कार्य योजनाओं का रखे आधारशिला yojna

विधायक रामचंद्र सिंह ने आज क‌ई विकास कार्य योजनाओं का रखे आधारशिला
बेतला/लातेहार:- मनिका विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक रामचंद्र सिंह ने आज शनिवार को महुआंडा़ड में हामी मोड़ से ओरसापाठ तक सड़क का किया शिलान्यास, क‌ई  वर्षों से ओरसापाठ के ग्रामीणों के द्वारा सड़क की मांग हुई पूरी महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत हामी मोड़ से ओरसापाठ तक लगभग 65 करोड़ की लागत से 13.4 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण का शिलान्यास मनिका विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत कराई गई। इस दौरान ओरसा पंचायत के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वर्षों से ओरसा पंचायत की ग्रामीण इस सड़क की मांग को लेकर प्रयासरत थे। ओरसा पंचायत के लगभग सभी गांव सड़क नहीं होने की वजह से प्रखंड मुख्यालय से कहीं ना कहीं कटे कटे नजर आते थे।
सड़क व्यवस्था नहीं होने के कारण विकास कार्य भी पूरी तरह बाधित थी। वही इस सड़क के निर्माण से लोगों को भी एक आस जगी है कि अब उनके क्षेत्र का भी चौतरफा विकास होगा। इस दौरान ओरसा पंचायत की मुखिया अमृता देवी के द्वारा जलजली से डुमरडीह तक सड़क निर्माण, ओरसा तलाई नदी से लिफ्ट करके पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति की मांग पत्र विधायक रामचंद्र सिंह को सौंपा।।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa