भवनाथपुर:नवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 23 कार्यक्रम रहा सफल। राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनाथपुर के तत्वधान में योग प्रशिक्षक शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी, गुप्तेश्वर प्रसाद,महिला योग प्रशिक्षक मुनी गुप्ता ने आयुष चिकित्सक डा. शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में योग शिविर संपन्न कराया ।
शिविर में योग, प्राणायाम, आसन, खान पान,रहन सहन के साथ इसके लाभ के बारे में बताया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश सिंह ने बताया कि शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाएं रखने के लिए नियमित सुबह एक घंटा योगाभ्या किया करें।जिस तरह बीमारियां बढ़ रहीं है सभी लोगो को स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने सभी विद्यार्थियों को बुद्धि विकास,एकाग्रता को और भी बेहतर बनाने के लिए नियमित पांच बार भ्रामरी करने को कहा।उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा मैं नियमित आज भी भ्रामरी करता हूं।
आयुष चिकित्सक डा. शशिकांत शुक्ला ने बारी बारी हर योग के लाभ को विधिपूर्वक बताया। इस शिविर में जिला पार्षद रजनी शर्मा,प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो,प्रखंड कर्मी, सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डा.दिनेश सिंह, डा.अभिनीत विश्वास, डा. इन्द्र किशोर विश्वकर्मा, अस्पताल कर्मी,सहिया बहने,शांतिनिकेतन, हाई स्कूल,गर्ल स्कूल के शिक्षक एवम विधार्थिगण, जनप्रतिनिधि,भवनाथपुर की जनता उपस्थित थे।