एक विवाह ऐसा भी ...
एंबुलेंस से उतर स्ट्रेचर पर लेटकर मंडप में पहुंचा घायल दुल्हा
नियत तिथि व मुहुर्त में की शादी
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : मात्र चार दिन पहले कुल्हा खिसकने व कुल्हा फ्रैक्चर हो जाने पर डॉक्टर द्वारा रॉड लगाकर सीधा लेटे रहने की सख्त हिदायत के बाद भी लड़के ने पूर्व निर्धारित तिथि व मुहुर्त में शादी रचाई। जिसे देखकर लोगों के मुंह से हठात निकल पड़ा कि एक विवाह ऐसा भी।
कांडी थाना अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के बेलोपाती गांव निवासी पुजारी सुदर्शन मिश्र के पुत्र चंद्रेश मिश्र की शादी तय हुई। सभी तिथियां तय की गईं। इस बीच चंद्रेश ने स्विफ्ट डिजायर चार पहिया गाड़ी खरीदी। शादी से संबंधित खरीदारी के लिए 22 जून को गढ़वा जाना पड़ा। गाड़ी खुद चलाकर दो बार गए आए। लेकिन तीसरे खेप में बोकेया में गाड़ी की पेंड़ से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्टेयरिंग टेंढ़ा हो गया। लेकिन एयर बैग ने जान बचा दी। वहीं कुल्हा खिसकने के साथ साथ फ्रैक्चर भी हो गया। डॉक्टर ने रॉड का सपोर्ट देकर कच्चा प्लास्टर कर ऑपरेशन की सलाह दी। इधर अगले दिन ही तिलकोत्सव था। परिजनों ने दिन आगे बढ़ाने की बात कही। लेकिन जांबाज चंद्रेश ने कहा कि नियत समय पर सब होगा। 23 जून को पैर सीधा कर चार आदमी का सहारा लेकर लड़का बैठा और तिलक चढ़ा। इसी तरह 25 जून को एक एंबुलेंस मंगाकर दुल्हा लेटा एवं बारात गई। पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पनेरीबांध गांव निवासी मिथिलेश मिश्र की बेटी प्रेरणा के साथ शाहपुर के रिवर व्यू होटल में विहितं मुहुर्त में एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उठाकर दुल्हे को मंडप में ले जाया गया। संक्षिप्त कर्मकांड के बाद दर्द से बेजार दुल्हा चंद्रेश ने प्रेरणा की मांग भर दी। देखनेवाले सैकड़ों महिला पुरुष दुल्हे के साहस, जज्बे व दुल्हन प्रेरणा के प्रति प्रेम को देखकर दंग रह गए। सबके मुंह से निकल पड़ा कि एक विवाह ऐसा भी....