मुखिया ने किया किसानों के बीच धान का बीज वितरण vitran

मुखिया ने किया किसानों के बीच धान का बीज वितरण 
श्री बंशीधर नगर-कृषि,पशुपालन व सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार एवं बिरसा बीज उत्पादन विनियम,वितरण व फसल विस्तार योजना के तहत भोजपुर पैक्स में उपलब्ध कराया गया धान का बीज किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर वितरण किया गया।इस अवसर पर पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर धान का उन्नत बीज उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर खेती करें।उन्होंने कहा कि समय पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है पैक्स अध्यक्ष सुदेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों को हाइब्रिड धान 50 प्रतिशत अनुदान पर आवश्यकतानुसार दिया जा रहा है।पैक्स से धान बीज लेने के लिये आधार कार्ड और जमीन के रसीद का छाया प्रति लाना जरूरी है.मौके पर एसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान,उप मुखिया मनीष यादव,पैक्स सचिव शिव प्रसाद यादव,समाजसेवी नागेन्द्र पासवान,जय कुमार यादव,रामकेश यादव,बालेश्वर यादव,राज कुमार यादव,मनोहर यादव,हरि राम,सूरज सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे.।

Latest News

वाल्मीकि चौबे को CGL में सफलता, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में जमशेदपुर में नियुक्ति Garhwa